चंदौली हॉट मिक्स प्लांट में पाइप लाइन लीकेज होने से लगी आग, 50 लाख का नुकसान

सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के उकनीबीरम राय गांव में शनिवार को मेसर्स जय हनुमान हॉट मिक्स में आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगो की सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मस्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग लगने से 50 लाख का सामान जलकर राख हो गया।
बताते है कि उकनीवीरम राय गांव में मेसर्स जय हनुमान हॉट मिक्स प्लांट संचालित है । जहां दोपहर 1:30 बजे करीब तारकोल को गर्म करते समय पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण डामर में आग लग गई । और देखते ही देखते डामर ने आग का विकराल रूप धारण कर लिया। इससे तारकोल धू धूकर जलने लगा। जिसके कारण 50 लाख से अधिक का तारकोल सहित अन्य सामान डामर व अन्य सामान जल कर राख हो गयाम लोगो की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने अथक प्रयास करके किसी तरफ आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया |