चंदौली एसपी आफिस गेट पर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप


चकिया कोतवाली पुलिस से आहत थी सैदूपुर निवासी महिला
चंदौली। पुलिस अधीक्षक कार्यलय गेट पर सोमवार को जमीनी विवाद में एक महिला ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद में पुलिस कर्मियो में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महिला पुलिस के साथ पहुंचे सदर कोतवाल संतोष सिंह ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ उक्त महिला को पकड़ लिया और किसी तरह समझ बुझाकर मामले को शांत कराया।
बताते हैं कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर गांव निवासी लल्लन मौर्या की पत्नी अनिता देवी आपसी बटवारे को लेकर कई दिनों से चकिया कोतवाली का चक्कर काट रही थी। चकिया थानाअध्यक्ष द्वारा एक पक्ष की सुनवाई से नाराज होकर अनिता सोमवार को मिट्टी तेल लेकर पुलिस लाइन गेट पर पहुंच गई और अपने ऊपर छिड़क कर आत्यहत्या करने का प्रयास करने लगी। घटना को देख वहा मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस लाइन गेट पर पहुंचे सदर कोतवाल संतोष सिंह ने महिला पुलिसकर्मियों से सुनीता के हाथ से मिट्टी का तेल छीन कर किसी तरह शांत कराया और समझा बुझाकर कोतवाली ले गए। इस बाबत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चकिया कोतवाली अंतर्गत अनिता पत्नी लल्लन मौर्य प्रतिवादी हीरालाला मौर्य निवासी सैदूपुर के बीच आपसी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। अनिता द्वारा एनसीआर-38/222, धारा-323, 504 के विरुद्ध हीरालाल मौर्य आदि पंजीकृत कराया गया था। प्रतिवादी हीरालाल द्वारा तत्समय जमीन पर कब्जा करना चाहता था। जिसे तत्काल मौके से हटवा दिया गया था और शांति भांग व धारा-107, 116 की एक पक्षीय कार्यवाही की गई थी। दोनों पक्षों को आपसी बंटवारा के सम्बन्ध में वाद दाखिल कर कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी चकिया को दी गई गयी है