चंदौली जाम छुड़ाने सड़क पर उतरी कोतवाली पुलिस, छोटी पुलिया में घंटो फसकर हलकान हुए लोग

चंदौली। मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी के समीप छोटी पुलिया में सोमवार की शाम भीषण जाम लग गया इससे बाइक सवार पैदल आने जाने वाले लोग पुल के अंदर फस कर घंटो परेशान हुए। भीषण जाम को देखते हुए कोतवाली पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम पर काबू पाया तब जाकर लोग अपने गंतव्य को रवाना हुए


विदित हो कि सदर तहसील के पास सर्विस रोड एनएचएआई द्वारा सर्विस रोड बनाने के लिए गड्ढा खोद दिया गया है। इसी दौरान बारिश होने के कारण सड़क में लबालब पानी भर गया है।। जिसे निर्माणाधीन स्थित में छोड़ दिया गया है। रूट डायवर्जन होने के कारण पुलिस चौकी के समीप छोटी पुलिया में लोग जाम में फसकर घंटो हलकान हो रहे हैं। पुलिया के अंदर जाम में फसकर बच्चे व महिलाएँ परेशान हो जा रही है। वही उसके अंदर लोगो को पैदल चलना भी दूभर हो जा रहा है। जिसके कारण लोगो को तीन किमी दूर तय करना पड़ रहा है। सोमवार की शाम पुलिया में भीषण जाम लग गया जिसमें कोतवाली पुलिस घंटो परेशान रही।