जिला अस्पताल में लाइट बनाते वक्त करेंट की जद में आया आपरेटर, बुरी तरह झुलसा


चंदौली। मुख्यालय स्थित पंडित कमला पति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में सोमवार को लाइट बनाते वक्त करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर जुटे अस्पताल के स्टाफ ने तत्काल उसको इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है।
बताते हैं कि अरबिंद कुमार 25 वर्ष पंडित कमला पति चिकित्सालय में जगरेटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है। जो अस्पताल परिसर में लाइट बनाते समय शार्ट सर्किट होने से अचानक करेंट की चपेट में आ गया। घटना में उसका चेहरा व शरीर बुरी तरह झुलस गया। शोर गुल सुनकर आनन फानन में पहुचे जिला अस्पताल के स्टाफों ने तत्काल उसको उठाकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है।