धानापुर में लंपी वायरस से बचाव के मवेशियों का हुआ टीकाकरण

Young Writer, धानापुर। लंपी वायरस से गोवंशीय पशुओं के बचाव को लेकर धानापुर क्षेत्र में टीकाकरण आरंभ कर दिया गया है। हालांकि विकास खंड क्षेत्र में अभी इस संक्रामक बीमारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। मवेशियों को बीमारी से सुरक्षित रखने को लेकर मंगलवार तक कुल 13 से मवेशियों को वैक्सीन लगाए गए हैं। अभियान चलाकर राजकीय पशु चिकित्सालय के टीम गोआश्रय स्थलों के साथ साथ रामपुर दिया, प्रसहटा, नौघरा बुद्धपुर गांवो में मवेशियों को टीके लगाने का काम किया। गोवंशीय मवेशियों को लंपी वायरस से बचाव को लेकर एहतियातन टीके लगा रहा है। राजकीय पशु अस्पताल के पशु चिकित्सक डा.फकरुद्दीन अंसारी ने बताया कि  लंपी वायरस से पशुओं के बचाव को गांव गांव जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 1300 पशुओं को टीके लगाए जा चुके है। अभी कहीं भी किसी मवेशी के इस बीमारी से ग्रसित होने की कोई खबर नहीं है। इस इस अभियान में डा. एसके सिंह सहित राकेश यादव, सुरेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, नरेंद्र, संदीप, दिनेश, सच्चिदानंद आदि लोग शामिल थे। -Young Writer, Dhanapur