महाराज अग्रसेन के बताए रास्ते पर चलने का अग्रहरि समाज ने लिया संकल्प 

चंदौली में आयोजित महाराज अग्रसेन की जयंती समारोह में शामिल होने जाते एसपी अंकुर अग्रवाल।
चंदौली में आयोजित महाराज अग्रसेन की जयंती समारोह में शामिल होने जाते एसपी अंकुर अग्रवाल।

Young Writer, चंदौली। नगर में अग्रहरि समाज के तत्वावधान में सोमवार को एक लान में महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोह को धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। अग्रहरि समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को महाराजा अग्रसेन का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

नगर अध्यक्ष विवेक अग्रहरि पिंकू ने कहा कि महाराज अग्रसेन के बताए रास्तों पर चलकर ही समाज का विकास होगा। महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी, समाजवाद के प्रणेता और महादानी थे। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा में हुआ। जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। अग्रहरि समाज के लोगो ने महाराज अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। और समाज में जरूतमंदों की मदद की बात कही गई। कहा कि महाराजा अग्रसेन सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके कामों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। वही अग्रहरि समाज के लोगों ने पूरे नगर में महाराज अग्रसेन की झांकी निकाली। इस दौरान राकेश अग्रहरि, लक्ष्मीकांत अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, काशीनाथ अग्रहरि, अनिल कुमार,संतोष अग्रहरि, ओमप्रकाश अग्रहरि, बसंत अग्रहरि, बृजेश अग्रहरि, कमलेश अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।