17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

…बेलावर स्कूल में बच्चों को गाली देते हैं गुरुजी‚ नहीं देते खेल सामग्री

- Advertisement -

जांच अधिकारी के सामने खुलकर बोले बच्चे‚ शिक्षकों की कार्य प्रणाली से कराया अवगत

Young Writer, इलिया। कम्पोजिट विद्यालय बेलावर पर एक सप्ताह से एमडीएम नहीं बनायें जाने की शिकायत पर मंगलवार को जांच पहुंची। विद्यालय पर जांच में आमजन की शिकायत सही पायी गयी। वहीं विद्यालय के छात्रों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाये। बच्चों ने शिक्षकों की ओर इशारा करते हुए जांच अधिकारी को बताया कि गुरुजी हरे–तरे करने के साथ ही फुहर–फुहर गाली देते हैं और खेलने के लिए सामान भी नहीं देते। छात्रों के शिकायत सुन अधिकारी परेशान हो उठे। उन्होंने छात्रों की शिकायत को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कहीं। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बीएसए चंदौली के यहां शिकायत दर्ज कराया था कि कम्पोजिट विद्यालय पर एक सप्ताह से बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है। वहीं खेलकूद के सामान भी खेलने को नहीं देते। छात्रों को प्रधानाध्यापक द्वारा परेशान भी किया जाता है। बीएसए के निर्देश पर शिकायत की जांच करने बीईओ बरहनी अवधेश कुमार राय व बीईओ सदर रामटहल ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। जहां विद्यालय में एमडीएम नहीं बनाने की जानकारी मिली। वही कक्षाओं में जाकर छात्रों से पूछताछ किया तो सहाना व अरमान ने सहायक अध्यापक चन्द्र प्रकाश पर आरोप लगाते बताया कि पढ़ने या खेलकूद का सामान मांगने पर अपशब्द बोलते हैं। जांच टीम ने एमडीएम का बर्तन व कैम्पस गंदा देख कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए फटकार लगाई। इस दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी अजय कुमार, इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पाण्डेय, प्रत्युष कुमार, यूनुस खान, उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights