-1.8 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

Buy now

चंदौली-पुलिस-प्रशासन ने डेढ़ दर्जन वाहनों का काटा चालान,चेतावनी के बाद भी सरकारी जमीन पर खड़ी मिली वाहन

- Advertisement -

चंदौली। पुलिस-प्रशासन ने अपनी चेतावनी के बाद शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की। श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर के सामने खाली सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से पार्किंग करने वाले मोटर मालिकों ने सदर कोतवाल की चेतावनी को नजरअंदाज किया तो एसडीएम सदर अजय मिश्रा व सीओ सदर रामवीर सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस वालों ने सरकारी जमीन पर खड़े वाहनों का एक-एक कर चालान करना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद मोटरमालिकों में हड़कंप की स्थिति मच गयी। पुलिस ने कुल डेढ़ दर्जन चार चक्का वाहनों का चालान काटा।

चालान काटती कोतवाली पुलिस

 

इस बाबत एसडीएम सदर अजय मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के मद्देनजर नगर में गश्त व भ्रमण किया जा रहा था, तभी श्रीराम जानकी मठ मंदिर के सामने सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से गाड़ियां खड़ी मिली। इस पर सदर कोतवाली पुलिस ने चेतावनी के बाद कार्यवाही करते हुए वहां खड़े सभी वाहनों का एक-एक कर ई-चालान करना शुरू किया, जिससे वहां हड़कंप की स्थिति मच गयी। पुलिस ने आगाह किया कि यदि अगले दिन गाड़ियां खड़ी मिली तो फिर से पुलिस महकमा कार्यवाही करेगा। लिहाजा अपने-अपने वाहनों को अन्यत्र खड़ा करने का बंदोबस्त कर लें। एसडीएम ने बताया कि उक्त भूखण्ड का उपयोग सरकारी इस्तेमाल में लिया जाएगा, लिहाजा उसे खाली कराया जा रहा है। चेतावनी के बाद भी लोगों ने गंभीरता नहीं दिखाई। यदि अब मौके पर वाहन मिले तो फिर से चालान काटने के साथ मोटर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। बताया कि नगर में इधर-उधर वाहनों को पार्क करने से बचे। ऐसा करने पर पुलिस वाहन का चालान करने के साथ विधि सम्मन कार्यवाही करेगी। साथ ही उन्होंने सभी ने दुर्गा पूजा व दशहरा महोत्सव को सद्भाव व शांति के साथ मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर एसआई सहिपाल यादव, संतोष सिंह, रूप नारायण, मनीष गुप्ता, अखण्ड प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights