Young Writer, चंदौली। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाली जन सहयोग संस्थान के सहयोगी रवि शर्मा के सहयोग से शनिवार को एक बार फिर एक अज्ञात मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध महिला अनाथ आश्रम सामने घाट के सुपुर्द किया गया। उक्त महिला लगभग एक महीने से डाक बंगला रोड और कैली रोड चन्दौली के इर्द गिर्द घूमती हुई देखी जा रही थी जिससे पूछे जाने पर वह अपना पता बताने में असमर्थ है। उक्त महिला कुछ भी पूछने पर असामान्य भाषा में जवाब देती, जिससे उसकी भाषा यहां के लोगों को समझ नही आती थी। लेकिन कई दिनों के निगरानी के बाद उसे जन सहयोग संस्था के सदस्यों ने अपना घर अनाथ आश्रम सामने घाट मे भेजा गया, जहां पर उनका देखभाल किया जाएगा और दवा भी चलाया जाएगा।

