सिविल बार चुनाव: अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह व महामंत्री बने अनिल कुमार सिंह

Young Writer: सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री संग अधिवक्ता।
Young Writer: सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री संग अधिवक्ता।

वार्षिक चुनाव के दौरान चंदौलीकचहरी में देर शाम तक रही गहमागहमी

Young Writer, चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गुरुवार को चंदौली कचहरी परिसर में भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष व महामंत्री पद पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अध्यक्ष पद पर सीधी लड़ाई में चंद्रभानु सिंह ने बाजी मारी, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभुनारायण मौर्य को 105 मतों से शिकस्त दी। वहीं महामंत्री पद हुए त्रिकोणीय मुकाबले में जीत अनिल कुमार सिंह के हिस्से आई। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रामकृत को 67 वोट से शिकस्त दी।

सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री संग अधिवक्ता।
सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री संग अधिवक्ता।

मतगणना के नतीजे आते ही देर शाम चंदौली कचहरी परिसर हर-हर महादेव के उद्घोष व नारों से गूंज उठा। मतगणना कक्ष के बाहर मौजूद अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह, महामंत्री अनिल कुमार सिंह से गले मिले और माल्यार्पणर कर स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही महामंत्री अनिल कुमार सिंह को उनके साथी अधिवक्ताओं ने कंधे पर बिठाकर कचहरी का चक्रमण किया और जीत की खुशियां एक-दूसरे से साझा की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजे मतदान की प्रक्रिया सिविल बार सभागार में आरंभ हो गयी। मतदान कार्य निर्वाचन समिति के सदस्यों की निगरानी में हुआ। नियमों के मुताबिक केवल उन्हीं मतदाता अधिवक्ताओं को वोटिंग का अधिकार दिया गया, जिनके पास सीओपी पहचान पत्र उपलब्ध था। मतदान के बाद मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। मतगणना समाप्ति के बाद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चन्द्रभानु सिंह को कुल 566 मत मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंदी प्रभुनारायण मौर्य को कुल 461 मत प्राप्त हुए। इस तरह चन्द्रभानु 105 मतों से विजयी घोषित हुए। वहीं महामंत्री पद के लिए अनिल कुमार सिंह को 462, अरुण कुमार पांडेय को 168, रामकृत को 395 मत प्राप्त हुए। इस तरह अनिल कुमार सिंह ने रामकृत को 67 मतों से शिकस्त दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह ने अपनी जीत अधिवक्ताओं को समर्पित कर दी। साथ ही भरोसा दिया कि अधिवक्ताओं के प्रस्तावों व सुझावों के मुताबिक बार का संचालन अधिवक्ता साथियों के हित में होगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चंदौली कचहरी के अंदर व बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।