NSS CAMP: वनवासियों को स्वास्थ्य और योजना के प्रति किया जागरूक

सकलडीहा के टिमिलपुर बनवासी बस्ती में गरीबों से पूछताथ करते हुए स्वयंसेवक।
सकलडीहा के टिमिलपुर बनवासी बस्ती में गरीबों से पूछताथ करते हुए स्वयंसेवक।

Young Writer, सकलडीहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गुरूवार को छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास के माध्यम से कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इस दौरान स्वयंसेवकों की तीन ईकाई टिमिलपुर बनवासी बस्ती और नागेपुर गांव पहुंचकर सर्वेक्षण किया। इस दौरान सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।
स्वयंसेवकों ने बनवासी बस्ती में साक्षरता, मतदाता की स्थिति, आर्थिक स्थिति एवं जीविकोपार्जन के साधन, भारत सरकार की न्याय पंचायत वार स्तर पर उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं का वास्तविक आकलन किया। इसके पश्चात स्वास्थ्य संबंधी टीकाकरण एवं बीमार होने पर उपचार का माध्यम, एलपीजी गैस, शौचालय, वृद्धा पेंशन, कन्या विद्याधन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी आदि के बारे में जानकारी लिया। कार्यक्रम की द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान पर एक गोष्टी एवं रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। अंत में सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा.संजीव जायसवाल और शाहिद आलम अंसारी वीपीएम ने ग्रामीणों और छात्रों को संचारी रोग से रोकथाम व टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा.अभय कुमार वर्मा, डा.जितेंद्र यादव व कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।