18.7 C
New York
Wednesday, May 31, 2023

Buy now

चकियाः झमाझम बारिश के बीच चेयरमैन और सदस्यों ने ली शपथ

- Advertisement -

Young Writer-चकिया। नगर के मां काली मंदिर परिसर में शुक्रवार की सायं मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में समारोह पूर्वक उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव सहित 12 सभासदो को पद और गोपनीयता की शपथ झमाझम बारिश के बीच दिलाई गई।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि आज 15 साल बाद चकिया के संभ्रांत जनता जनार्दन ने अपने बहुमूल्य वोट को देकर कमल खिलाया है। उन्हें आश्वस्त कर रहा करना चाहता हूं की जिस तरह आपने अपना आशीर्वाद देकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को जिताया है उसी तरह यह लो नगर के विकास में आप सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे उन्होंने कहा केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर और अपनी नीतियों के चलते जनता के दिल में अपनी जगह बनाई है। वैसे ही अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव नगर को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के साथ हैं सभासदों में बादल सोनकर, शाहीन बेगम, सुनीता सोनकर, केसरी नंदन, रवि गुप्ता, मीना विश्वकर्मा, उमेश चौहान, विजय वर्मा, ज्योति गुप्ता, कमलेश यादव, अमरदीप मोदनवाल, राधा कुमारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस दौरान मुख्य रूप से जनपद की भाजपा जिला प्रभारी मीना चौबे, विधायक कैलाश आचार्य, मुख्य विकास अधिकारी एसके श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, उमाशंकर सिंह, उपस्थित रहे। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सभासद वैभव मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे से भाजपा की सदस्यता ली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,792FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page