15.6 C
New York
Thursday, May 16, 2024

Buy now

केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने धानापुर को समर्पित किया सिंचाई नलकूप

- Advertisement -

कमालपुर में हुआ स्वागत, ग्रामीणों संग चाय पर की स्थानीय मुद्दों पर चर्चा

Young Writer, चंदौली। सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने शुक्रवार की देर रात धानापुर में पहुंचे। वहां उन्होंने नवनिर्मित सिंचाई नलकूप का किया उद्घाटन। इसके पहले ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल के नेतृत्व में कस्बावासियों द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री ने चाय पर कस्बावासियों संग जनहित की समस्याओं पर चर्चा की गई।

इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने स्वामी शरण महाविद्यालय से हेतमपुर कवई ड्रेन पर बंधी प्रखण्ड से बनने जा रही पुल के रास्ते पर डेढ़ किमी कच्ची सड़क को पक्की बनाने के मांग के साथ उसी ड्रेन पर कस्बे के करीब किसानों एवं गांववासियों को आने जाने के लिए एक नये पुल की मांग रखी गई। जिसको पूर्ण कराने का केंद्रीय ने आश्वासन दिया। इसके बाद धानापुर शहीद पार्क पहुंचकर शहीदों को माल्यार्पण किया। तत्पश्चात सिंचाई नलकूप का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। कहा कि प्रधानमंत्री की जिस धरती पर चुनावी सभा की गई थी वह किसानों की जमीन थी पानी नहीं मिलने के वजह से परती पड़ी रहती थी उसी हमसे एक ट्यूबवेल की मांग की गई थी जिसको आज पूरी कर दी गई। निश्चित रूप किसानों की यह जमीन उपजाऊ भूमि के रूप में जानी जायेगी। आप लोगों ने जबसे आशिर्वाद दिया है लगातार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व विकास करते आ रहे हैं। उम्मीदों के साथ निरंतर काम जारी है और आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर अभिमन्यु सिंह,डा हरेन्द्र राय, ब्रिजेश सिंह, सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह हरिवंश उपाध्याय, राजेश सिंह, हृदय तिवारी, सत्यवान मौर्या,शशि रस्तोगी, हरिद्वार मिश्रा, महेंद्र पाण्डेय, मृत्युंजय, विनयराज आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights