पेट्रोलिंग करते हुए निविदा कर्मियों ने चार लोगों को चोरी करते हुए देखा
चंदौली। विद्युत उपकेन्द्र जीवनाथपुर में आये दिन चलते हुए ट्रांसफार्मरो से तेल चोरी होने की घटना गंभीरता से लिया। 29 मई की रात वीडीए कालोनी जीवनाथपुर स्थित 400 केवी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के कारण ट्रांसफार्मर जल गया। इसके बाद 30 मई की रात उपखण्ड अधिकारी अमर सिंह पटेल द्वारा दो-दो घण्टे की पेट्रोलिंग करने हेतु शिफ्ट वार ड्यूटी लगायी गई। रात में समय लगभग 12ः10 बजे निविदा कर्मी अकबर इमाम एवं ललित कुमार द्वारा पेट्रोलिंग करते हुए इंडियन इंक फैक्ट्री के सामने स्थापित 400 केवी के ट्रांसफार्मर का तेल निकालते हुए चार लोगों को देखा।
मौके पर निविदा कर्मियों के पहुंचते ही तीन आदमी वहां से एक ट्रक में भाग गये और चौथे व्यक्ति ने न भाग पाने के कारण लोहे की मोटी राड से निविदाकर्मी अकबर इमाम पर हमला कर दिया, किन्तु अकबर इमाम द्वारा हमले से स्वतः को बचा लिया गया। ललित कुमार द्वारा उस व्यक्ति को पीछे से पकड़ लिया गया। दोनों निविदा कर्मी मिलकर उस व्यक्ति को पकड़कर पावरहाउस पर लाये जहां ऑन ड्यूटी एसएसओ देवेन्द्र कुमार प्रजापति की सहायता से उस चोर को पावरहाउस पर रोक लिया गया एवं अवर अभियन्ता व उपखण्ड अधिकारी को दूरभाष से सूचना दी गयी। सूचना पाते ही अवर अभियन्ता द्वारा पुलिस को सूचित किया गया एवं अवर अभियन्ता विजयकुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने पहुंच कर चोर व चुराये गये तेल एवं लोहे की राड को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में चोर का नाम असलम पुत्र मुस्ताक निवासी चौधरीवाड़ा-1 सिकन्दराबाद बुलन्दशहर बताया। बताया कि चारों चोर ट्रक चालक है तथा पेशेवर रूप से ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी का कार्य करते है। ये चोर अपने ट्रक में फैक्ट्रियों को सामान लाद कर आते थे और सामान उतारकर रात में किसी भी ट्रांसफार्मर के सामने ट्रक खड़ा कर ट्रांसफार्मर का ड्रेनवाल्व खोलकर या तोड़कर मशीन की सहायता से पूरा तेल चुरा लिया करते थे। उपखण्ड अधिकारी जीवनाथपुर ने उक्त घटना को देखते हुए सभी उद्यमियों व इण्डस्ट्रियल एसोशियसनो से यथा संभव फैक्ट्रियों में आने वाले ट्रकों को ट्रांसफार्मरों के पास पार्किंग न करने देने हेतु सहयोग का आग्रह किया है।