चंदौली।बी एंड बी स्कूल खजरा में सोमवार को सरकार का नौवां साल पूर्ण होने पर भाजपाइयों द्वारा लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भारत माता,ड़ा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।पार्टी विकास को ही अपना मूल एजेंडा मानती है।आज गांवो में सड़क,पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर किया जा रहा है।महिलाओं को समूह से जोड़कर रोजगार देने का काम किया जा रहा है।गरीब परिवार के बेटियों के लिए 51 हजार रुपये दिए जाने का काम किया जा रहा।पात्र लाभार्थियों को एक हजार रुपये दिया जा रहा।गांव के गरीब परिवार के घर मे गैस, शौचालय, आवास देने का काम हो रहा है।योजनाओं का लाभ यदि आपको नहीं मिल रहा है तो इसके लिए आप सेकेट्री से मिलकर योजनाओं का लाभ लेने का काम करे।यदि कोई अधिकारी आपकी बात नहीं सुन रहा है तो मेरा प्रयास होगा कि आपके घर पर अधिकारी जाकर आपकी समस्या का निदान करेंगे।पहले के सरकार में 300 रुपया पेंशन दिया जा रहा था अब 1000 रुपया पेंशन देने का काम हो रहा है।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, पुर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, अवधेश सिंह प्रमुख, अभिषेक सिंह प्रमुख, राजेश तिवारी, हरिबंश उपाध्याय, महेंद्र सिंह,अमित अग्रहरि, संतोष बिन्द, परमानंद सिंह, संतोष सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, टुन्नू मधेशिया, हृदय तिवारी,आदि रहे।