आकाशीय बिजली के आघात से दो पशुपालकों को लाखों का हुआ नुकसान
Young Writer, नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजबसनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार की रात्रि को रामअवध और रामजनम पेड़ के नीचे भेड़ों के पास बैठे थे। अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए। थोड़ी देर में गरजने की आवाज हुई उसी समय आकाशीय बिजली भेड़ों के ऊपर गिर पड़ी। बिजली गिरने से मौके पर ही 85 भेड़ो की मृत्यु हो गई। उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। ग्रामीणों से घटना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली और सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने की बात कही।


पशु अधिकारी डा.राजकुमार यादव ने बताया कि रामअवध पाल की 56 भेड़ और रामजनम की 29 भेड़ों की मृत्यु हो गई और 10 भेड़ घायल हो गये। रामजनम और रामअवध पाल बाल बाल बच गये। हादसे की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि 250 भेड़ों के साथ राम अवध और रामजनम रात्रि में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे उसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही 85 भेड़ों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय मौके पर उपस्थित होकर घटनास्थल की जानकारी ली। इस अवसर पर नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय, पशु अधिकारी डा.राजकुमार यादव सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।