26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Crime News: लाखों के गहने‚ नकदी व सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

- Advertisement -

चोरी की नगदी समेत लाखों रूपये के गहने कपड़े और सामान बरामद

Young Writer, Crime News: चंदौली जनपद के अलीनगर थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार को मनोहरपुर गांव से दो शातिर चोरों को धर-दबोचा। पकड़े गए शातिर चोर अजय पटेल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी मनोहरपुर तथा राजू दास पुत्र रणजीत दास निवासी ग्राम व्यासनगर थाना मुगलसराय को पुलिस ने उस वक्त धर-दबोचा, जब वे चोरी के गहनों को लेकर अन्यत्र बेचने की फिराक में थे। उक्त मामले का एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों के कब्जे से कुल 51 अदद गहने पीली धातु के वजनी 285.98 ग्राम व कुल 67 अदद गहने सफेद धातु के वजनी 1512.3 ग्राम बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस को चोरों के पास से नगदी के रूप में 4540 रुपये व सिक्के 5883 रुपये तथा तांबे व चांदी के सिक्के कुल 6 अदद, 1 अदद एलसीडी टीवी सोनी कम्पनी की, 3 अदद कैमरा,े दो अदद मोबाइल फोन, 5 अदद कलाई घड़ी, 14 अदद घरेलू बर्तन, 20 अदद साड़ी व 3 अदद बेडशीट, 2 अदद लेडिज पर्स, एक अदद आलमारी त्रिवेणी कम्पनी की बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि बरामद माल में थाना अलीनगर तथा थाना मुगलसराय पर पंजीकृत मुकदमों के वादीगण अपनी पत्नियों के साथ मौके पर पहुंचकर अपने अपने चोरी गये सामानों व गहनों को पहचान की गई, जिससे थाना अलीनगर व मुगलसराय के अभी तक कुल सात मुकदमें के माल के आधार पर मुकदमों का अनावरण हुआ है अभी भी काफी मात्रा में जनपद व गैर जनपद के अन्य चोरियों का सामान है जिसका खुलासा होना अभी शेष है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में चोरों ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले घूम घूम कर रेकी करते हैं तथा हम लोग उसी मकान को टारगेट करते हैं जिस मकान में ज्यादा माल मिलने की सम्भावना रहती है। मकान चिन्हित कर लेने के बाद उन मकानों की निगरानी करते हैं जब उसका मालिक कहीं बाहर जाता है तो हम लोग चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं। बताया कि अधिकांश चोरियां दिन में ही करते हैं तथा रात में उन मकानों में चोरी करते हैं जहां मकान मालिक ताला बन्द करके कहीं चले जाते हैं। इन लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि अजय पटेल के पास एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो औऱ राजू दास के पास एक मोपेड है जिससे घूम घूम कर ये लोग रेकी करते थे औऱ बाद में चोरी करते थे। ताला तोड़ने के लिये इन लोगों के द्वारा लोहे के मोटे ठोस और लम्बे राड जो आगे से चिपटा कर दिया गया हो उसका प्रयोग किया जाता है।
इनसेट—-
चोरों का है पुराना आपराधिक इतिहास
चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चोरी की विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर के ऊपर पहले से ही कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं। चंदौली के अलीनगर थाना व मुगलसराय में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर, निरीक्षक संजय कुमार सिंह के अलावा मुकेश कुमार तिवारी, प्रेम नारायण सिंह, गंगाधर मौर्या, अमित सिंह, ताराचन्द्र सिंह, हेमन्त यादव, बूटा सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, सुधाकर मिश्रा, रवि कुमार, निरीक्षक श्यामजी यादव प्रभारी सर्विलांस टीम, देवेन्द्र सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार प्रसाद, गणेश तिवारी, . संदीप कुमार, मनोज कुमार यादव, प्रभारी स्वाट टीम शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, आनन्द कुमार सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights