26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

मिशन इंद्रधनुषः चंदौली में 16 सितंबर तक चलेगा टीकाकरण अभियान

- Advertisement -

News Chandauli : चंदौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष-5 कार्यक्रम के  दूसरे चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा किया गया। इस दौरान 11 जानलेवा बीमारियों टी.वी., पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गलाघोटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, खसरा, रूबेला इत्यादि से बचाव हेतु पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।  तीन चरणों में से प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चला, जिसमें पूरे राज्य में जनपद चंदौली की स्थिति छठे स्थान पर रही है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर तक चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनपद चंदौली में कुल 1357 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें शून्य से 5 वर्ष के कुल 3401 बच्चों एवं 827 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसके बाद नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक तीसरा चरण संचालित होगा। कार्यक्रम के दौरान रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन कार्ययोजना अनुसार प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क टीके 0 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद वासियों से अपील किया गया कि अपने व आस-पास के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाएं या जाने के लिए प्रेरित करें। कहा कि प्रथम चरण में जो बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गई हैं उनका भी इस चरण में टीकाकरण अवश्य कराया जाए। साथ ही साथ निर्धारित लक्ष्य के अतिरिक्त जो भी बच्चे व गर्भवती महिलाएं वंचित हैं उनका समय अंतर्गत टीकाकरण अवश्य कराया जाए। साथ ही ग्रामीण स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं की जांच भी निःशुल्क किया जाता है। अपने नजदीक के केंद्र पर अपनों व अपने आस-पास के लोगों को टीकाकरण अवश्य लगवाएं, जिससे स्वस्थ्य व्यक्ति, स्वस्थ्य परिवार व स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वाई के राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आरबी शरन, डा.कुणाल सिंह, अजय उपाध्याय, आसिफ कलाम, प्रवीण कुमार, मोहम्मद असलम उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights