चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के सीहर गांव में सोमवार की देर रात एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी ईट से सर कूचकर हत्या कर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि इजहार अली उर्फ मुन्ना 30 वर्ष ने शराब के नशे में टोटो की किस्त का पैसा न जमा करने की बात को लेकर अपनी पत्नी निशा 28 वर्ष की ईट से हमलाकर हत्या कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। लोगो की सूचना पर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही इसको गिरफ्तार कर कार्यवाई की जाएगी।