16 C
New York
Saturday, October 5, 2024

Buy now

Election Commission के दिशा-निर्देशों का करें पालनः DM Chandauli

- Advertisement -

Chandauli: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता व अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार्यकुशलता, दक्षता और सजगता अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसमें छोटी से छोटी खामियों को भी नजरअंदाज न किया जाए तथा भारत निर्वाचन आयोग के जो दिशा निर्देश हैं उनका पूर्णतः पालन कराया जाए। उन्होंने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाय। अपने-अपने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच कर ली जाय। यदि मतदान केंद्रों पर किसी भी मूलभूत सुविधा का अभाव है तो तत्काल संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उसकी पूर्ति करा ली जाए, ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं विघ्नरहित ढंग से संपन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा सभी बूथों पर साफ-सफाई दुरुस्त रखी जाए तथा बूथों के आसपास अच्छे ढंग से फॉगिंग करा दी जाए। कहा कि बूथों पर प्रकाश, शौचालय, छाया, रैंप आदि की व्यवस्था रखी जाए। क्रिटिकल बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट ऐसे बूथों की अपने पास लिस्ट अवश्य रखे। इस दौरान एडीएम अभय कुमार पांडेय मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights