जिले के पुलिस अधिकारियों संग की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चंदौली। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान डीआईजी डा. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जनपद चंदौली में आखिरी चरण में आगामी लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के जो दिशा-निर्देश हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, इसे लेकर पुलिस अधीक्षक और सीओ स्तर तक के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। कहा कि वीवीआइपी व वीआइपी विजिट के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्कता बरते है। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिए।
DIG Varanasi ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर बाहर से फोर्स आनी है, जिसके रहने की व्यवस्था स्थानीय पुलिस-प्रशासन सुनिश्चित करे। फोर्स कोे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। कहा कि सोशल मीडिया के मॉनिटरिंग का काम भी निरन्तर चलाएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। कहा कि भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन करें. साथ ही कार्रवाई भी करें। विदित हो कि चंदौली में 01 जून को (अन्तिम चरण) में मतदान होना है और मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जुटा है। इसी कड़ी में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसपी डा. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
बार्डर की सुरक्षा को लेकर दिखाएं सतर्कता
चंदौली। डीआईजी डा. ओमप्रकाश सिंह ने शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार बार्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कहा कि बिहार सीमा से उत्पाती आकर चुनाव में खलल ना डाले इसे लेकर बॉर्डर की सुरक्षा का खाका तैयार किया जाए। बिहार पुलिस से संपर्क कर बैरियर के स्थान और अन्य इंतजाम को पूरा कर लें तथा अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग के साथ मौजूद अफसरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सीएपीएफ व पीएसी समेत अन्य सुरक्षाकर्मी, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है, उनके रुकने के साथ और भी व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। सुरक्षा के साथ साथ सभी व्यवस्थाओं को पूरी कर लें।