Young Writer, नौगढ़। सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से लगाई जा रही दुकानों से कस्बा बाजार नौगढ में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। बाजार में ठेला खोमचा व स्थायी दुकानदार सड़क की पटरियों पर फैला कर सामान लगाते हैं। जिससे दो पहिया चार पहिया वाहनों व सायकिल से बाजार में खरीदारी करने के लिए आए ग्राहकों को सड़क पर ही अपने वाहन को खड़ा करना पड़ता है।
जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को असुविधा होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जिसे देख कर भी थाना पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। बीते दिनों पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने नौगढ बाजार में पैदल गश्त के दौरान सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले कई दुकानदारों को तत्काल दुकान हटाने का सख्त निर्देश दिया था। जो कि बेअसर रहा। कपड़ा किराना फल सब्जी इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि के साथ ही गर्मी के मौसम में पेय पदार्थों की भी दुकाने सड़क की पटरियों पर लगाए जाने से जाम की समस्या बन रही है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण कर के दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।