Young Writer, चंदौली। बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य शनिवार को सुर्खियों में छाए रहे। दरअसल वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जन सम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी सकलडीहा विधानसभा के विशुनपुरा गांव के समीप गेहूं के खेतों में आग की सूचना मिली तो वे अपने समर्थकों के साथ सिवान पहुंचे और अपने समर्थकों व ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। साथ ही फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी। बसपा प्रत्याशी के इस प्रयास की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा है जो जनता के दुख-दर्द में शामिल होकर उसे साझा करे और मानवीय संवेदनाओं के प्रति संवेदनशील हो। उधर, बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वह आमजन से जुड़ने के लिए यहां आया हूं और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। जन समस्याओं का निराकरण हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही। 2024 के लोकसभा का चुनाव महंगाई‚ बेरोजगार व भ्रष्टाचार के साथ बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी जनहित से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा।