Young Writer, सकलडीहा। जिलाधिकारी निखिल टी के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के नादी के पुरवा निषाद बस्ती में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने एक दर्जन गरीब परिवार को एक सप्ताह के लिये खाद्यान आपूर्ति कराया है। जिला प्रशासन की इस पहल का ग्रामीणों ने सराहना किया है। बीते शुक्रवार की रात में तहसील क्षेत्र के नादी के पुरवा गांव के निषाद बस्ती में शार्ट सर्किट से आग लगने से एक दर्जन परिवार के लोगों का खाद्यान सहित लाखों का नुकसान हुआ था। परिवार के लोगों अगलगी की घटना को लेकर काफी परेशान थे।
नादी के पुरवा गांव में शार्ट सर्किट से आग लगने से निषाद बस्ती में आग बिकराल रूप धारण कर लिया और मड़ई में रखें तीन गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पांच मोटर साइकिल, 11 साइकिल, एक ठेला गाड़ी, एक जनरेटर सहित 13 रिहायशी मड़ई और उसमें रखा घर गृहस्थी टेंट हाउस आदि जलकर राख़ हो गये। चारो तरफ चीत्कार मच गया था। लोगों ने परिवार संग भागकर जान बचाई। परिवार की आर्थिक और खाद्यान्न का नुकसान होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने एक दर्जन परिवार के लोगों को तहसील प्रशासन और आपूर्ति विभाग की ओर से प्रति परिवार को दस किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, आलू, प्याज, नमक,हल्दी, तेल, मसाला सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी पीड़ित परिवार को खाद्यान वितरण किया गया है। शीध्र ही नुकसान का आंकलन कराकर आपदा विभाग की ओर से सहायता दी जायेगी। इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह,अमित सिंह, शाकिब अली, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।