Young Writer, Chandauli: कन्दवा क्षेत्र के भदखरी गांव के समीप सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर मंगलवार को पिकअप व स्कूली बच्चों को विद्यालय लेकर जा रहे वाहन के बीच में टक्कर हो गई। इस दौरान जहां स्कूली वाहन क्षस्ति ग्रस्त हो गया, वहीं वाहन में सवार 18 बच्चे बाल बाल बच गए। घटना के बाद सभी बच्चे भयभीत हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को मय चालक कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार डालिम्स सनबीम स्कूल मरूई के बच्चों से भरा एक वाहन भदखरी की तरफ से सुबह विद्यालय के लिए जा रहा था उधर सैयदराजा से जमानिया के लिए पिकअप जा रही थी तभी भदखरी मोड़ के पास स्कूली वाहन और पिकअप की आपस में टक्कर हो गई टक्कर के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई स्कूली बच्चों को वाहन से बाहर निकाला गया इस अप्रत्याशित घटना के बाद स्कूली बच्चे भयभीत थे किसी तरह विघालय तो पहुंचे वहीं जहां घटना की जानकारी होते ही अभिभावकों में कोलाहल मच गया बच्चों का हाल जाननें के लिए अभिभावक बिद्दालय पर पहुंच गए हाला की अभिभावकों ने राहत कि सांस लिया जब बच्चों को सकुशल होने की जानकारी मिली। वही सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आग्रीम कार्रवाई में जुट गई लोगों का कहना है कि विकासखंड बरहनी में दर्जनों निजी विघालय संचालित होते हैं इन स्कूलों में बच्चों को होने के लिए प्रयुक्त वाहन बिना परमिट मानक को ताक पर रखकर संचालित हो रहे हैं। स्कूली बच्चों को लेकर प्रतिदिन सहित मुख्य मार्ग सहित संपर्क मार्ग पर फर्राटा भर रहे हैं। इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श का कहना है कि दोनों वाहन सहित मय चालकों को कब्जे में कर पुलिस अग्रीम कार्रवाई में जुट गई है।