Young Writer, Chandauli: इस वक्त भीषण गर्मी पड़ने की बजह से छोटे छोटे गड्ढे, तालाब सुख जाने से बरहनी ब्लाक क्षेत्र में पशु-पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में जंगली सियार, घड़रोज पानी की तलाश में सिवान से भटकते हुए आस पास के गांव की बस्ती तक पहुंच जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय ब्याप्त हो गया है। प्रधान प्रतिनिधि भैंसउर पंकज शुक्ला ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर नहरों में अविलम्ब पानी छोड़े जाने की मांग की है, ताकि पशु-पक्षी इस भीषणगर्मी में अपनी प्यास बुझा सके और उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर बस्तियों व सिवानों में भटकना ना पड़े।