चकिया। अवैध तरीके से पिछले कई वर्षों से संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने विकासखंड के अलग-अलग गांव में मनमाने तरीके से संचालित सात विद्यालयों को बंद करने की नोटिस जारी करते हुए चेतावनी के साथ विद्यालयों पर ताला जड़ दिया। सोमवार की सुबह स्कूल खुलने के साथ ही अपनी टीम के साथ लेवा पहुंचे बीईओ ने कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता होते हुए कक्षा 6 से 8 तक का मनमाने तरीके से संचालन कर रहे शिवा शिक्षा निकेतन के प्रबंधक को नोटिस जारी करते हुए उनके कक्षा 6 से 8 तक के संचालन को बंद कराते हुए विद्यालय गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद भावपुर कुर्थियां पहुंची टीम ने गैर मान्यता प्राप्त नमो बिंदेश्वरी शिक्षण संस्थान को तत्काल बंद कराते हुए सील कर दिया। उन्होंने अभिभावकों से अपिल की कि आप अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्कूलों में दाखिला काराए जो मान्यता प्राप्त हो उनको अच्छी शिक्षा मिल सके और वह आगे बढ़ सके। उतरौत गांव पहुंचे बीईओ रामटहल ने महात्मा बुद्ध शिक्षण संस्थान, भरुहियां (कटरिया) में संत निरंकारी सेवा संस्थान के अलावा भस्करपुर गांव में संचालित आरके कान्वेंट स्कूल और दिरेहूं गांव में संचालित नव ज्योति कान्वेंट स्कूल में बिना मान्यता के चल रहे 6 से 8 तक के संचालन को बंद कराते हुए नोटिस जारी की। विद्यालय प्रबंधन की टीम को चेताते हुए स्कूल के गेट पर ताला लगवा दिया। इसके उपरांत चकिया कस्बे में बुद्ध नगर कॉलोनी के पास संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कॉलर वैली स्कूल को बंद कराते हुए गेट पर ताला जड़ दिया। खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय अभिभावकों के साथ छल कर रहे हैं। बताया ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करके उनको बंद किया जा रहा है।