8.7 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Hajj 2024 : हज यात्री पैदल चलने को आदत में करें शुमार‚ लिफ्ट और एक्सीलेटर का करें इस्तेमाल

- Advertisement -

हज तरबियत कैम्प में 88 लोगों का हुआ टीकाकरण

Young Writer, चंदौली। हज-2024 के चयनित यात्रियों का हज तरबीयती कैम्प एवं टीकाकरण का कार्यक्रम सोमवार को सेंट अल हनीफ एजुकेशन सेमरा में उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति (Haj Committee of India) की ओर से आयोजित हुआ। 48 महिला और 40 पुरुष कुल 88 हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया। प्रोग्राम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मदरसा बोर्ड उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हज की ट्रेनिंग दो तरह को होती है दुनियावी यहां से हासिल कीजिए और दीनी अपने अपने मानने वाले जानकर मौलाना से ट्रेनिंग लें। उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद ने हज तरबियत कैम्प एवं टीकाकरण कराया। इस मौके पर हाजी अब्दुल रहमान साहब ने घर से लेकर एयरपोर्ट तक क्या करना है और कौन कौन सा सामान ले जाना है। इस पर रौशनी डाली और हज व उमराह कैसे करना है हदीस की रौशनी में जानकारी दी। इसके बाद हाजी मोहम्मद इमरान ने दुनियावी तरीके से सफर की ज़रूरी जानकारी दी।

बताया कि रोज 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलने की आदत में शुमार करें और लिफ्ट व एक्सीलेटर का इस्तेमाल करने की सलाह दी, ताकि वहां पर कोई दुश्वारी ना हो। हज ट्रेनर हाजी साजिद खान हज की वापसी की जानकारी दी। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. युगल किशोर रॉय अपनी उपस्थिति के साथ और उनके द्वारा नामित डा. अमित दुबे, डा.अखिलेश सिंह, रवि कुमार और उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया। इस मौके पर समिति के सदस्य मोहम्मद अनीस अंसारी, मोहम्मद मुश्ताक, साजिद, सफीर अहमद, निजामुल हक़, सेराज, जफीरुद्दीन और पूरी टीम ने सहयोग किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights