Young Writer, सकलडीहा। पांच सौ करोड़ की लागत से चंदौली से सैदपुर सड़क का चौड़ीकरण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से किया जा रहा है। जिसके अर्न्तगत सड़कों पर लटकती तार और खंभों को हटाने का कार्य भी किया जाना है। सकलडीहा अलीनगर तिराहा से लेकर सधन तिराहा चहनिया मार्ग पर हाईटेंशन की तार के नीचे से प्रतिदिन हजारों भारी वाहन आते जाते है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
PDW Department की निगरानी में एक प्राइवेट कंपनी की ओर से सड़कों का चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है। जगह जगह पुलिया से लेकर बिजली के पोल और लटकती तारों को दुरूस्थ कराया जाना है। विजली विभाग के निगरानी में यह कार्य होना है। करीब डेढ़ हजार से अधिक बिजली के खंभे हटाया जायेगा। सड़क के चौड़ीकरण को लेकर सुबह से शाम प्रतिदिन सैकड़ों वाहन फर्राटा भरते है। यही नही कस्बा के बड़े बड़े व्यापारियों के यहां भी लोहे गाटर से लेकर अन्य भरी ट्रक लटकती तार के नीचे से गुजर कर जाते है। सकलडीहा राजवाहा से प्रतिदिन भारी वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर वाहनों को ले जाना पड़ता है। ऐसे में जाम की स्थिती हो जाती है। छोटी बड़ी वाहनों की कतार लग जाता है। भीड़ में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाता है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष केके सोनी, दिलीप गुप्ता ने लटकती हुई तारों को दुरुस्त कराने की मांग किया है।