DDU Nagar, Chandauli: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह सवा नौ बजे सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल ट्रेन के रवाना होने पर उतर रहे दंपत्ति का चार साल का पुत्र प्लेटफार्म व ट्रैक के बीच गिर गया। इस दौरान बालक का पैर का पंजा ट्रेन से कट गया। बच्चा को नीचे गिरता देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। जीआरपी व आरपीएफ ने घायल बच्चे को लेकर लोको अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बिहार प्रांत के रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के इकवनिया गांव निवासी त्रिभुवन सिंह अपनी पत्नी प्रियंका सिंह व चार साल के पुत्र अयांस को लेकर सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल ट्रेन से डीडीयू तक यात्रा कर रहे थे। यात्री एसी कोच के बी6 कोच में सवार थे। ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सोमवार की सुबह पौने 9 बजे स्टेशन पर पहुंचे। यात्री उहापोह के कारण कोच से उतर नहीं पाये। वही ट्रेन के चालू होने पर उतरने लगे। तभी उनका चार साल का पुत्र हाथ से छूटकर ट्रेन के नीचे चला गया। गनीमत रहा कि बच्चे का पैर का पंजा ही कटा। वही बच्चे को ट्रेन के नीचे जाते ही स्टेशन पर लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रवाना होने पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान आनन फानन घायल बच्चे को लेकर लोको अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अस्पताल में जवान निगरानी के लिए तैनात है।