Chandauli Police ने 25 हजार लोगों को नोटिस के साथ दे रखी है चेतावनी
जावेद अंसारी
Young Writer, चंदौली। लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। ऐसे में पुलिस महकमे ने चुनाव को प्रभावित करने की आशंका में जनपद से 25 हजार लोगों को 107/116 में पाबंद करते हुए नोटिस थमाई है। वहीं लाइसेंसी शस्त्रधारियों के असलहे भी जमा कराए जा रहे हैं, ताकि चुनाव में असलहा के दुरूपयोग की आशंकाओं को पूर्णतः समाप्त किया जा सके।
इतना ही नहीं पुलिस महकमे ने असलहा जमा करने मे कोताही करने वाले 57 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी है। हालांकि पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से आठ लोगों को लाइसेंसी शस्त्र अपने पास रखने की अनुमति दी है। पुलिस महकमे के दावे व आंकड़ों पर गौर किया जाए तो शासन के आदेशों के अनुमापन में लाइसेंसी शस्त्रों के जमा कराने की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही है, ताकि चुनाव से पूर्व शत-प्रतिशत लाइसेंस असलहे थानों व गन हाउस में जमा हो जाए। 7753 के सापेक्ष अब तक 3928 शस्त्र को जमा कराने की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है यानी करीब 50 फीसदी असलहे जमा किए जाने शेष हैं। इसमें कोताही करने वाले 57 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त हो चुके हैं।
इस कार्यवाही से पुलिस ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि यदि चुनाव से पहले असलहा जमा नहीं हुआ तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा चुनाव के लिए शांति व्यवस्था बनी रहे और उसमें किसी भी तरह का अवरोध, बाधा या खलल न पड़े। पहले से चयनित उपद्रवी प्रवृत्ति के 25 हजार लोगों को 107/116 की नोटिस थमाई गई है जो फिलहाल अपनी जमानत कराने में परेशान हैं।
पुलिस ने नोटिस के साथ चेतावनी दी है कि यदि चुनाव में संबंधित व्यक्ति गांव अथवा नगर में माहौल बिगड़ने या फिर मतदान प्रभावित किया तो उनकी जवाबदेही होगी। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेज देगी। आयोग के निर्देश पर एसपी ने सभी थानों की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र के हर गांवों में चुनाव में गड़बड़ी करने व माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर पाबंद करने का निर्देश दिया है। ऐसे लोग भी चिह्नित किए गए है जो किसी दल के समर्थन में वोट डालने के लिए दबाव बना सकते हैं।