Young Writer, धानापुर। सोमवार को जारी ICSE BOARD के परीक्षा परिणाम में Scholars Public School की कक्षा दसवीं व बारहवीं का सत्र 2023-24 का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के कुल 31 छात्र/छात्राओं ने कक्षा दसवीं में परीक्षा दिया था, जिसमे अनुराग यादव पुत्र राजेश यादव ने 80% अंक के साथ विद्यालय में प्रथम, तनु यादव पुत्री अच्छेलाल यादव ने 78% के साथ द्वितीय, मृगांग शेखर पुत्र दिनेश कुमार 77% के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के विज्ञान वर्ग में सानिया शौकत पुत्री श्री शौकत अहमद खान ने 80% अंक , तथा कामर्स वर्ग में संघमित्रा मौर्य पुत्री कृष्णानन्द मौर्य ने 89% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय की प्रिंसिपल शाहिना खानम ने बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सीआईएससीई बोर्ड के पाठ्यक्रम को संचालित करना एक चुनौती है, लेकिन पिछले चार वर्षो से शत प्रतिशत परीक्षा परिणम आने के पीछे अध्यापकों की लगन और बच्चों की मेहनत को श्रेय दिया है। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक खान मुहम्मद अनीस ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों से अपील किया है कि चंदौली के इस ग्रामीण क्षेत्र में स्कालर्स पब्लिक स्कूल द्वारा विगत 25 वर्षो से किये जा रहे शैक्षणिक उन्नयन में अपना सहयोग और सुक्षाव बनायें रखें।