Young Writer, चंदौली। मुगलसराय में मध्यरात्रि को हुए हादसे से सभी को झंकझोर कर रख दिया। घटना के बारे में जिसने भी सुना मर्माहत हो उठा। यही वजह रही कि रात को ही जिसने घटना को सुना मौके पर पहुंच गया। इस दौरान लोगों ने घटना में मृत लोगों के जीवन को बचाने का अंतिम क्षण तक भरपूर प्रयास किया। इसमें स्थानीय लोगों व पुलिस की संयुक्त भागीदारी रही।
इस दौरान से न केवल मुगलसराय, बल्कि पूरा जनपद के लोग आहत नजर आए। ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतकों के शव उनके घर पहुंचे। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी कड़ी में बसपा उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य ने मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया और अंतिम क्षण तक पीड़ित परिजनों के साथ मुश्तैदी से डंटे रहे। उन्होंने अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और शव को कांधा भी दिया। घटना के बाद उन्होंने दुख व्यक्त किया। कहा कि घटना से पीड़ित परिवारों को हुई अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन दुख की इस घड़ी में परिवारों को सहारा देकर उनके दुख-दर्द को जरूरत बांटा जा सकता है। हम सभी परिवार के दुख में शामिल हैं।