गांव के लोग आक्रोशित थाना प्रभारी के सूझबूझ से मामला सुलझा
Young Writer, News: इलिया थाना क्षेत्र के खखड़ा गाँव में अराजक तत्वों ने गुरुवार को रात्रि में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की उंगली तोड़ दी। साथ ही चेहरे पर ईट मारकर तोड़ने की कोशिश की। शुक्रवार को सुबह मूर्ति टूटा देख गांव के लोग आक्रोशित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पाते ही थाना प्रभारी हरिश्चंद्र मौके पर पहुंच कर सूझबूझ से मामले को शांत कराया तथा मूर्ति की मरम्मत कराया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। कि जो भी मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है। उसकी तलाश कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता प्रेम नारायण सिंह ने क्षेत्रीय विधायक से वार्ता कर मूर्ति को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार ने कहा कि बाबा साहब की मूर्ति यह संदेश देती है। कि बाबा साहब के विचारों पर चलने वाले लोग मौजूद हैं। तथा मूर्ति तोड़ने से बाबा साहब के विचारों को खत्म नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधान मुन्ना भास्कर,पूर्व प्रधान अजय सिंह बबलू, मुन्नी मास्टर, कमला राम, प्रकाश, अन्तोष, योगेश कुमार, सतीश, रामटहल, मिथिलेश, सद्दाम खान, मुकन्दी मास्टर, गोरख, एसआई संजय तिवारी, नीलकमल तिवारी आदि उपस्थित थे।