इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन सकलडीहा विधानसभा में हुई चुनावी सभाएं
Young Writer, चंदौली। नामांकन के बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के चुनावी प्रचार को गति देने के लिए समाजवादी पार्टी की टीम ग्राउंड पर पूरी शिद्दत से जुट गयी है। प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ चुनावी मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने के काम में जुटे हैं। इस दौरान सहयोगी दलों को भी समाजवादी पार्टी को भरपूर साथ व समर्थन मिल रहा है। सभी दल बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर मुखर और एक मंच पर नजर आए। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने हिनौता, परासी, नौदर, ककरहित, बैराठ, दरियापुर, नादी, सड़ान व गुरेरा गांव का तूफानी दौरा किया।
इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के समर्थन में भाकपा-माले के नेतृत्व में हिनौता में चुनावी सभी का आयोजन हुआ। प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना। कहा कि वाराणसी में किसानों की जमीन लेकर वहां अमूल की फैक्ट्री लगाई गयी, लेकिन जिन किसानों से जमीनें ली गई उनके बच्चों को नौकरी देने का काम नहीं किया। उक्त फैक्ट्री में गुजरात के लोगों को नौकरी दी गई। कहा कि चंदौली की जनता ने अपने वोट के ताकत से भाजपा और स्थानीय सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय को ताकत देने का काम किया और उन्हें देश के सर्वोच्च सदन में भेजा और वे केंद्र सरकार में मंत्री भी बने। लेकिन ताकत मिलने के बाद उन्होंन उस ताकत को आमजनता को खिलाफ इस्तेमाल करने का काम किया।
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर ने कहा कि पांच साल मंत्री रहते हुए भी एक भी फैक्ट्री या उद्योग की स्थापना चंदौली के युवाओं के हित में नहीं की। क्योंकि वह ऐसा चाहते ही नहीं है। वह सिर्फ मोदी के नाम पर चंदौली के लोगों का वोट हथियाने के प्रयास में है। लेकिन इस बार चंदौली के लोग अपनी वोट के ताकत का एहसास भाजपा को कराने का काम करेगी। कहा कि भाजपा सांसद ने यदि छोटा सा प्रयास किया होता तो आज चंदौली के 10 से 20 हजार किसान परिवार के बच्चों को रोजगार मिल जाता। अंत में उन्होंने लोकसभा चुनाव में अगला वोट बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट देने का आह्वान मतदाताओं से किया। कार्यक्रम में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता कामरेड रमेश राय, इंकलाबी नौजवान सभा चंदौली जिलाध्यक्ष कामरेड अनिल यादव, कामरेड श्याम देई, हरिनारायण मौर्य, संदीप मौर्य, संतलाल मौर्य आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता हरिशंकर विश्वकर्मा व संचालन किसान महासभा जिलाध्यक्ष कामरेड श्रवण कुशवाहा ने किया।