Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के नकटी गांव के पूर्व प्रधान संदीप सिंह मंटू की पुत्री की इंटरमीडिएट के अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के बाद गांव पहुंची। इसके बाद परिजनों ने अदिति का मुंह मीठाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल वाराणसी की इंटर की छात्रा अदिति सिंह ने अपनी सफलता को श्रेय परिजनों को दिया। कहा कि परिवार के एक-एक सदस्य ने उनकी पढ़ाई में सहयोग के करने के साथ ही उनका मार्गदर्शन किया।
अदिति ने अपनी सफलता में अपनी मां शिक्षिका डा. सुमन सिंह को अपना पहला गुरु व मार्गदर्शक बताया। कहा कि उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर आगे प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में सफलता अर्जित करना और आईएएस अधिकारी बनकर देश व समाज की सेवा करना मेरा सपना व लक्ष्य है। जिसे पूरा करने के लिए पूरी शिद्दत व दृढ़ता के साथ मेहनत किया जाएगा। विदित हो कि अदिती ने सीबीएसई के इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही परिवार का मान बढ़ाया। इसके पूर्व अदिति ने हाईस्कूल में 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। परिजनों ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी है और पढ़ाई के प्रति रूचिकर भी। यही वजह है कि निरंतर सफलता अर्जित कर परिवार के मान-सम्मान को बढ़ाती जा रही हैं। परिवार के लोग उनकी सफलता से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।