सपा प्रत्याशी बोले‚ बाबा साहब के लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ा जा रहा चुनाव
Young Writer, Election News: चंदौली लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कमर कसकर पूरी तरह से तैयार है। अपनी जीत को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह व उनके प्रचारकों की टीम पूरे लोकसभा क्षेत्र में आमजनता के बीच अपनी पहुंच और पकड़ को दिन प्रतिदिन मजबूत बनाने में युद्ध स्तर पर जुटे हैं। आलम यह है कि सुबह सूर्य का लालिमा फूटने से पहले ही समाजवादियों का प्रचार अभियान गति पकड़ ले रहा है। इसकी कमान सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह स्वयं अपने हाथ में लिए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी उत्साह व ताकत के साथ सपा के चुनावी प्रचार में रंग भरने में जुटे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने एक के बाद एक कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने आमजन से संवाद स्थापित कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। कहा कि वह बाबा साहब के संविधान की रक्षा के उद्देश्य से लोकसभा चुनाव को लड़ रहे हैं। बताया कि इंडिया गठबंधन की जीत देश की तरक्की व खुशहाली के बहुत जरूरी है। कहा कि उनकी सरकार बनी तो गरीबों को उनका अधिकार मिलेगा। दबे-कुचले व असहाय वर्ग के आरक्षण पर कुठाराघात नहीं होगा। आरक्षण को खत्म करने वालों को करारा जवाब मिलेगा।
इसके साथ ही गरीबों व दलितों को समानता का अधिकार दिया जाएगा, ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सम्मान के साथ अपना जीवन जी सके। कहा कि आज संविधान को बदलने व लोकतंत्र को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सत्ता पक्ष के नेता खुलेआम मंच से ऐसी बातें कहते हुए सुने गए हैं। ऐसे में उनकी मंशा को आमजनता अपने वोट की ताकत से नाकाम करने का काम इस लोक सभा चुनाव में करेगी। कहा कि यह चुनाव समाजवादी पार्टी का नेता या कार्यकर्ता नहीं, बल्कि चंदौली की जनता लड़ रही है जो पिछले 10 वर्षों से सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा उपेक्षित, प्रताड़ित व सताई गई है। सत्ता परिवर्तन के साथ ही चंदौली के विकास की ऐतिहासिक इबारत लिखी जाएगी और यहां के लोग इसके साक्षी होंगे।