3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

National Dengue Day: डेंगू को रोकने की चिकित्सकों व कर्मियों ने ली शपथ

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में गोष्ठी व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. युगल किशोर राय ने जनमानस में डेंगू के प्रति जागरूकता लाने के लिए चिकित्सकों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डेंगू की बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। सरकार इस बीमारी को रोकने के लिए तमाम तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रही है। कहा कि सभी चिकित्सकों की जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरूक करें,ताकि इस बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। सहायक जिला मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि अचानक तेज बुखार होना, आंखों के पीछे दर्द होने के साथ सिर दर्द और आंखों के हिलने में कठिनाई होना, पूरे शरीर में दर्द होना, बुखार के साथ उल्टी और भूख कम लगना, छाती और ऊपरी बांहों पर दर्द होना डेंगू के लक्षण और संकेत है। इसके बचाव के लिए लोगों को अपने घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। डेंगू से बचने के लिए सबसे पहले अपने आसपास मच्छरों को पनपने नहीं देना और मच्छरदानी का प्रयोग करना शामिल है। इस दौरान डा. आरबी शरण सिंह, डा.सीपी सिंह, डा.निशांत कुमार, डा.कल्पना उपस्थित रही।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights