कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर की बैठक जिला अध्यक्ष ने बूथ मजबूत बनाने का दिया निर्देश
चंदौली। मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान की अध्यक्षता में आहुति की गई। जिसमें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए विस्तार से चर्चा कि गई। वहीं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलकधारी बिंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी दलित शोषित व पिछड़ों को साथ लेकर चलने का काम करती है। और उनके दुख और सुख में हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहती है। जिसके लिए कार्यकर्ताओं का भी कर्तव्य बनता है। कि बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने के लिए तेजी से कम करें। जब तक कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत नहीं करेंगे तब तक पार्टी मजबूत नहीं हो पाएगी। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने भूतों को मजबूत करें। और आने वाले समय में अपने पार्टी को शीर्ष पर पहुंचने का काम करें। जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार में बैठे लोग बस गरीबों को छलने व ठगने का काम किए हैं। जिससे गरीब परेशान वह हकलाना हो गया है। भाजपा सरकार ने देश को नोटबंदी जीएसटी और कोरोना दिया है। जिससे पूरे देश में आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। इस दौरान राजन खान, बाबूलाल बिंद राम भोग मौर्य, बनारसी प्रधान, मोती मौर्य, राम मूरत यादव, कैलाश प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे।