नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रधान के खिलाफ जताई नाराजगी
Young Writer, नौगढ़। क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवखत के कर्माबांध गांव में चार माह से हैण्डपम्प खराब पड़ा है। इस कारण बस्तीवासी को करीब एक किलोमीटर दूर स्थित पुराने कुएं से गंदा पानी का उपयोग करने के लिए विवश हैं। मंगलवार को ग्राम्या संस्थान के त्रिभुवन के नेतृत्व में बस्ती वासियों ने खराब हैण्ड पंप के चबूतरे पर बाल्टी डिब्बा रखकर विरोध प्रदर्शन करके नारेबाजी किया। समाजसेविका नीतू सिंह ने आक्रोशित बस्ती वासियों को काफी समझा बुझाकर प्रदर्शन शांत कराया।
ग्राम पंचायत देवखत के कर्माबांध गांव में चौहान बस्ती के करीब 25 घरों में निवास करने वाले एक सौ से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 01 सरकारी हैण्ड पम्प की स्थापना की गई है। जो पिछले चार महीने से खराब पड़ा है और उसकी आज तक मरम्मत नहीं कराई गई। इस कारण बस्ती वासियों को करीब 01 किलोमीटर दूर स्थित पुराना कुआं से पानी लाकर उपयोग करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कारियों ने आरोप लगाया कि कई बार ग्राम प्रधान व सचिव को खराब हैण्ड पंप मरम्मत कराने के लिए कहा गया। बावजूद इसके चार माह का समय व्यतीत हो जाने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे हम सभी को पेयजल के लिए प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी टैंकर से पेयजलापूर्ति भी तीन से चार दिनों के अंतराल पर किया जाता है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में उषा, कैलाश, रेनू, सुनील, संगीता, तलुकी, मालती, राजेश आदि बस्ती वासी शामिल रहे।