6.5 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Social Work: भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाना पुनीत कार्य

- Advertisement -

स्काउट-गाइड की ओर से स्थापित प्याऊ का चेयरमैन ने किया उद्घाटन

Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप सोमवार को स्काउट गाइड ने निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू के द्वारा फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने इस भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाया और स्काउट-गाइड के इस प्रयास की जमकर सराहना की।

इस दौरान मुख्य अतिथि चंदौली के चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि हमारे नगर में स्काउट गाइड के द्वारा कई कार्यक्रम किए जाते हैं जो सराहनीय है और इन बच्चों का हौसला देखकर यह लगता है कि यह बच्चे अपने जीवन में निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे और राष्ट्र की सेवा करेंगे उन्होंने कहा की मेरे लायक जो भी सहयोग होगा हम सहर्ष करेगे। विदित हो कि जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेश कुमार यादव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में विगत 20 वर्षों से अनवरत गर्मी के दिनों में चला आ रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त सैयद अली अंसारी एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड अंजू कुमारी के देखरेख में प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता कि जब कोई राहगीर प्यासा हुआ है और उसे स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा गुड़ के साथ पानी पिलाकर संतुष्ट किया जाता है तो स्वयं इन बच्चों को आशीर्वाद मिल जाता हमें बड़ी खुशी है कि हमारे जनपद की स्काउट गाइड की टीम वर्षों से इस निशुल्क प्याऊ की परंपरा को कायम रखा है। इस अवसर पर जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारी टीम प्रत्येक वर्ष निशुल्क की व्यवस्था जिला मुख्यालय के अतिरिक्त साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर भी करती है जो गर्मी के दिनों में इस प्रचंड गर्मी में प्याऊ की  नि:शुल्क  व्यवस्था करती है इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि हम सभी मिलकर के स्काउट स्काउट गाइड की भावना से लोगों को निःशुल्क जल उपलब्ध कराते हैं जिससे प्रचंड गर्मी में लोगों की प्यास बुझती रहे। इस अवसर पर आकांक्षा वर्मा, महास्वेता, शिवानी, सोनी, प्रिया, काजल, अंशिका, महिमा, जूही, रिया इत्यादि गाइड उपस्थित रही। संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट सैयद अली अंसारी ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights