वीरेंद्र सिंह ने कराया‚ जनता को कराया एकता व संविधान की ताकत का एहसास
Young Writer, चंदौली। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मंगलवार की रात पुरवा गांव के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता झन्मेजय सिंह की अगुवाई में आयोजित स्थानीय लोगों की सभा को संबोधित किया। उन्होंने राजनीतिक भाषणबाजी से इतर आमजन के अधिकार, सम्मान व स्वाभिमान की बातें की। साथ ही इंडिया गठबंधन के सरकार की प्राथमिकताओं को पटल पर रखा। इस बीच सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने बाबा साहब को याद किया और उनके द्वारा लिखे गए संविधान की आम आदमी के जीवन में महत्व पर विस्तार पर बातचीत की।
उनहोंने कहा कि देश की आजादी के बाद मजदूर, दलित व पिछड़े वर्ग की भागीदारी को सुनिश्चित करने और उन्हें समानता का अधिकार देने के लिए बाबा साहब ने संविधान को लिखा। उन्होंने संविधान में कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया, जिससे आज दलित व पिछड़ा वर्ग न केवल पढ़-लिखकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहा है, बल्कि देश की तरक्की में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। जिसे कुछ समय से खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा देश को चीन व रूस की नक्शेकदम पर ले जाने की पूरी योजना बना चुके हैं। इसलिए देश को गुमराह करके 400 सीटों पर जीत का जिक्र कर रहे हैं।
SP Candidate Virendra Singh ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में महलों में रहने वाली महरानी और मजदूरी करने वाली नौकरी के वोट के महत्व बराबरी का दर्जा दिया। वोट का अधिकार इस देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार प्रदान करता है। बताया कि देश लोकशाही से चली है और आगे भी चलेगी। जब-जब किसी ने हिटलशाही को लाने का प्रयास किया, जनता ने ऐसी विचारधारा के लोगों को कटघरे में खड़ा कर सत्ता से बेदखल करने का काम किया। कहा कि लोकतंत्र में जनता अपना नेता चुनती है जो अगले पांच साल के बाद फिर से जनता के बीच अपने किए गए कामकाज को लेकर जाता है और उस वक्त जनता उनके काम का मूल्यांकन करती है। कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र व संविधान को बचाने के चुनाव है। इसलिए सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर देश के हालात को बदलने के लिए अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें। इस अवसर पर अधिवक्ता झन्मेजय सिंह, राकेश रोशन सिंह, सुनील सिंह, आनन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।