नालो की मरम्मत व साफ सफाई नहीं होने से जगह जगह जलभरॉव
Young Writer, सकलडीहा। उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप जनजीवन बीते एक माह से बेहाल था। गुरुवार को शाम पांच बजे के बाद से हुई तेज बारिश के कारण कस्बा सहित क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिला। वही बारिश के कारण कस्बा से लेकर मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगया। नाला और बाहा की साफ सफाई नहीं होने पर पटरी दुकानदारों के सामने मुसीबत खड़ा होगया है। ग्रामीणों ने जल निकासी की मांग किया है।
शाम को अचानक हुई बारिश के कारण कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र का मौसम काफी सुखनुमा हो गया है। वही बारिश को लेकर किसानों ने खुशी जताया है। पशुओं के चारा आदि बोने के लिये यह बारिश काफी सहुलियत होगा। लेकिन तेज बारिश के कारण कस्बा से लेकर मुख्य मार्ग पर जगह जगह सड़क झील में तब्दील होगया है। बारिश का पानी का निकासी नही होने के कारण कस्बा के दुकानदारों के दुकान में पानी जाने से लोगों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है। व्यापारियों ने चेताया कि चुनाव का समय है। टूटे हुए नाला की मरम्मत नही होने और नालों की साफ सफाई के अभाव में पूरे कस्बा में जलभरॉव की समस्या खड़ी हो गया है। जिला और तहसील प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।