Young Writer, चंदौली। नगर स्थित एक लान में शुक्रवार को अधिवक्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक शशांक त्रिपाठी व चंदौली के संयोजक अशोक द्विवेदी समेत तमाम दिग्गजों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस दौरान चंदौली के अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होेकर अपने विचारों को रखा। अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के साथ यूपी सरकार की नीतियों व योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। अधिवक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों व योजनाओं ने आम आदमी के जीवन पर अमिट छाप छोड़ने का काम किया है। सरकार ने देश की जरूरतों को का जमीनी स्तर पर अध्ययन किया और लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए योजनाएं लेकर आएं। कल्याणकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार से पृथक करके सीधे लाभार्थियों तक ले जाने में सरकार के प्रयास सराहनीय है। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं ने गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी जरूरत को पूरा करने में अहम साबित हुई है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन ने देश के शहरी व ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने का काम किया है। इस अवसर पर बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रशांत सिंह अटल, शमशेर सिंह, शशिशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।