Young Writer, नौगढ़। वरुन संस्थान के तत्वाधान में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को सामुदायिक केंद्र शाहपुर में किया गया। कर्मनाशा नदी पार के कुल 16 गांवों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वरून संस्था के सचिव डा.एसपी सिंह ने मतदाता जागरूकता टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य गांव गांव जाकर मतदाताओं को मत के अधिकार के प्रति जागरूक कर के आगामी लोकसभा चुनाव की निर्धारित तिथि 01 जून को अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। आयोजित गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए डा.एसपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित कराकर मतदान किया जाना चाहिए। जिससे साफ सुथरी स्वच्छ छवि की समृद्ध सरकार का गठन होकर लोकतंत्र मजबूत हो सके। इस अवसर पर शांति देवी, हीरा पाल, रामकृत, विनोद, पप्पू भवन, रविंद्र बिंदु, संतोष, गोवर्धन, कन्हैया, बजरंग, अमित सरोज आदि मौजूद रहे।