6.5 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर जंगबहादुर पटवा को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -

Young Writer, सकलडीहा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर जंग बहादुर पटवा समाज की पूरे प्रदेश में पटवा समाज के विभिन्न संगठन की ओर पुण्यतिथि मनाया गया। इस दौरान पटवा समाज के लोगों ने सामाजिक और राजनैतिक भागीदारी का संकल्प लेते हुए उनके मार्गदर्शन में चलने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर बीते एक सप्ताह से विभिन्न जगहों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में पटवा समाज की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर जंग बहादुर पटवा की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम लखन पटवा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर जंगबहादुर पटवा समाज के स्तंभ है। इनके मार्ग दर्शन में ही चलकर समाज हित का कार्य किया जा सकता है। वही जंग बहादुर पटवा युवा विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाज के उत्थान के लिये राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी जरूरी है।

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा, राकेश पटवा सुरेश चन्द्र पटवा और गजराज पटवा ने कहा कि समाज जब शिक्षित होगा तो समाज की पहचान बनेगी। इस लिये समाज का हर लोग बच्चों के शिक्षा पर ध्यान जरूर दे। इसके पूर्व जंगबहादुर पटवा युवा विचार मंच , उत्तर प्रदेश एवं पटवा समाज निशुल्क कोचिंग, लखीमपुर खीरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान गोष्ठी में बच्चों का उत्सावर्धन हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर राकेश पटवा, विनोद पटवा, प्रिंस पटवा, सुभाष पटवा,नरेश पटवा गुड्डू, अशोक पटवा, संदीप पटवा,पवन पटवा,रामसरन पटवा, चीनू पटवा,अवधेश पटवा,अमित पटवा, सुमित पटवा,सुमन पटवा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights