Young Writer, चहनियां। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर पंचायत विभाग द्वारा शनिवार की देर शाम को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के तैल चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर सैंड कलाकारों द्वारा गंगा के रेत से कलाकृति में परिवार के साथ मतदान करने वाली आकृति और ईवीएम प्रतीक बनाया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। घाट पर दीपों से जगमग आकृति बनाकर वोट डालने का संदेश दिया। बाल्मीकि इंटर कालेज के छात्राओं द्वारा अपने गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मतदान करने के महत्व के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने मतदान करने की शपथ दिलायी। इस दौरान मुख्य अतिथि सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि का चुनाव करना हम सबका मौलिक अधिकार है। इस अधिकार के द्वारा हम सभी अपने क्षेत्र का विकास करने वाले योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव करते है। उन्होंने बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर सभी से मतदान करने की अपील किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे, एसडीएम बीडीयो दिव्या ओझा, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित, राजेश सिंह, बजरंगी पाण्डेय, एडीओ आईएसबी हवलदार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द यादव, जागृति यादव, मनोज कुमार, कमलेश सिंह, अतुल यादव, सन्तोष मिश्रा, अनीश सिंह, प्रदीप सिंह, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।