8.6 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Railway News: बिना टिकट यात्रा कररहे एक हजार से अधिक यात्री धराए

- Advertisement -

Young Writer, DDU Nagar: पूर्व मध्य रेल डीडीयू मंडल द्वारा बिना टिकट के रेल यात्रा करने पर लगाम सहित यात्री जागरूकता हेतु लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान जारी रखते हुए डीडीयू मंडल द्वारा शुक्रवार को दिनभर टिकट चेकिंग का मेगा ड्राइव चलाया गया। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन के नेतृत्व में पूरे मंडल के सभी रेल खण्डों में चले मेगा ड्राइव के दौरान शाम तक बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा वाले 1000 से अधिक व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग सात लाख रुपये का राजस्व अर्जन किया गया। इस टिकट चेकिंग ड्राइव में डीडीयू मंडल के वाणिज्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में टिकट चेकिंग कर्मी व आरपीएफ कर्मी तैनात रहे। अलग-अलग विशेष टिकट चेकिंग दस्ते बनाकर मंडल में सभी दिशाओं से आवागमन वाली ट्रेनों में तथा स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, प्रवेश व निकास आदि जगहों पर पूरी किलेबंदी के साथ सघन टिकट जांच की गई। विशेष कर पैसेंजर ट्रेनों, इंटरसिटी ट्रेनों तथा अनारक्षित श्रेणी के कोच में गहन टिकट चेकिंग की गई। अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गई और यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूकता का प्रसार हुआ।इस तरह के मेगा टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। रेलवे का सहयोग करें और सभी की सुविधा हेतु सदैव रेल टिकट लेकर चयनित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights