Young Writer, सकलडीहा। Lucknow से स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल ऑफ मैनेजर फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) डा. मनोज सिंह शुक्रवार को Sakaldiha CHC का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी पर प्रसव पीड़ित महिलाओं को आपरेशन से प्रसव की सुविधा कम होने पर स्टॉप नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ नाराजगी जताया। सभी को सीएचसी प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दंडनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दिया। अधिकारियों की जांच पड़ताल से स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गया।
शासन स्तर पर फस्ट रेफरल यूनिट पर गर्भवती महिलाओं को आपरेशन से प्रसव और नवजात बच्चों को न्यू बर्न सेक यूनिट आदि की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश है। लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल ऑफ मैनेजर फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) डा. मनोज सिंह के निरीक्षण के दौरान सकलडीहा सीएचसी के फस्ट रेफरल यूनिट पर स्टॉप नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण आपरेशन से सुविधा कम होने पर नाराजगी जताया। न्यू बर्न सेक यूनिट (एनबीएसयू) में नवजात बच्चों की संख्या नहीं दर्ज किये जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों की फटकार लगाया। यही नही वहां पर तैनात चिकित्सक की ओर से कोरमपूर्ति किये जाने पर चिंता जताया। प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक Cesarean Operation से प्रसव की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। अंत में अधिकारियों के निर्देश पर सीएचसी प्रशासन की ओर से सभी स्टाफ नर्स व स्वास्थ्य कर्मी को स्पष्टीकरण जारी किया गया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव, जिला कोऑर्डिनेटर मातृत्व स्वास्थ्य डा. श्रेया, डा. अमृता प्रियांशु गौतम, स्टाफ नर्स सारिका रानी, किरन, सीमा श्रीवास्तव, पूनम, प्रदीप आदि रहे।