Young Writer, चंदौली। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले में नकलविहीन व सुचिता पूर्ण ढंग से सकुशल हुई। इसमें 4364 उपस्थित रहे। वहीं 539 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्रों पर टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहकर निगाह बनाए रहे। सचल दल टीम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल दस केंद्र बनाए गए थे। इसमें नगर पालिका इंटर कालेज और सकलडीहा इंटर कालेज में स्थापित सेंटरों पर ए और बी ब्लाक बनाया गया था। इसके अलावा अमर शहीद विद्या मंदिर शहीद गांव, अशोक इंटर कालेज बबुरी, गांधी राष्ट्रीय इंटर कालेज सदलपुरा, महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली, नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा और सकलडीहा पीजी कालेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन सेंटरों पर दोनों पालियों में कुल 4903 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
इसके सापेक्ष सुबह की प्रथम पाली में 4362 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं 541 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जबकि दोपहर की दूसरी पाली में 4364 परीक्षार्थियों ने परीक्षा और 539 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की बकाएदे जांच की गई। उनके पास पाए गए मोबाइल व अन्य सामाग्री को बाहर ही जमा करा दिया गया। इसके बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया। परीक्षा सकुशल कराने के लिए नामित किए गए परीक्षा प्रभारी, नोडल, उपनोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक व केंद्र प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं नकलविहीन परीक्षा कराने को सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। सचल दल टीम सेंटरों पर भ्रमण कर परीक्षा पर नजर बनाए रहा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा पर निगाह रखी गई। प्रभारी डीआईओएस डा. डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सभी जगहों पर नकलविहीन और सुचितापूर्ण, सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न करायी गई।
सकलडीहा। जिले भर में बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर कुल 10 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा को लेकर सभी सेंटरों पर नगर प्रभारी एडीएम अभय पांडेय व जनपद समन्वयक प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में परीक्षा सकुशल संपन्न हुआ। परीक्षा को लेकर सभी सेंटरों पर पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारी के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट व समन्वयक तैनात रहे। परीक्षा दो पाली में कराया गया। पहले पाली में 4903 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 4362 उपस्थित हुए। 541 अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में 4364 उपस्थित रहे। 539 अनुपस्थित रहे।
बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर सकलडीहा पीजी कॉलेज, सकलडीहा इंटर कॉलेज,महेंद्र टेक्निकल कॉलेज चंदौली, सदलपुरा, शहीद गांव, बबुरी, सैयदराजा सहित कुल दस सेंटरों पर दो पाली में परीक्षा हुई। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। परीक्षा में सख्ती के कारण प्रथम पाली में 4903 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 4362 उपस्थित हुए। 541 अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में 4364 उपस्थित रहे। 539 अनुपस्थित रहे। प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि पूरे जनपद में परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। हर एक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट,दो आब्जर्वर व पर्याप्त पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के प्रोफेसर धीरेन्द्र शर्मा और प्रोफेसर राजेश सिंह व राजकीय पीजी कॉलेज नौगढ़ के डिप्टी नोडल डा. रमेश कुमार के देख रेख में परीक्षा कराया गया। इस मौके पर जनपद के नगर प्रभारी एडीएम अभय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी चक्रमण करते रहे।